Indian News : मंडला | मध्य प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के लिए शनिवार का दिन फिर खुशियों से भरा रहा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनके खातों में 1576 करोड़ रुपए का ट्रांसफर किया.
मध्य प्रदेश के मंडला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाडली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर किए. पहले तीन महीने में लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये की राशि आई थी, जिसके बाद राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया था.
शुरुआत में इस योजना के तहत 1 करोड़ 32 लाख लाडली बहनें लाभान्वित हो रही थी, लेकिन अब इस योजना के तहत 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खाते में राशि आ रही है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले मार्च महीने में लाडली बहना योजना की राशि को 3000 रुपये तक पहुंचाने का वादा किया था.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153