Indian News : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है। दो दिन की छुट्टी के बाद आज फिर विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के आक्रमक तेवर दिखेंगे। सदन की कार्यवाही से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में जोरदार हंगामें की आशंका जताई है। बता दें आज मोहन सरकार प्रदेश का लेखानुदान पेश करने जा रही है। वहीं आज सदन में विपक्ष लेखानुदान का विरोध करेगा।
ये बात नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कही। सिंघार ने कहा कि आज मोदी की कोई गारंटी पूरी नहीं हो रही है। जमीन पर दिखे तब तो गारंटी पूरी होना माना जाएगा। घोषणाएं कहां पूरी हो रही है। जो वादे किए थे समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदी,रसोई गैस 400 रु में कहा पूरे हो रहे है। प्रदेश सरकार आज विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी।
Read More >>>> यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार और बस की हुई भिड़ंत, जिंदा जले 5 लोग…
गौरतलब है कि सरकार लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई में पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी। आज विभागों को अप्रैल से जुलाई 2024 तक विभिन्न योजनाओं में राशि व्यय करने के लिए आवंटित की जाएगी। उप मुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवड़ा लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान उनका भाषण होगा साथ ही वह प्रदेश के वित्तिय स्थिति का ब्यौरा रखेंगे। आज लेखानुदान में विभागों और योजनाओं के लिए अंशदान रखा जाएगा।
Read More >>>> Korba में राहुल गांधी ने किया रोड शो…
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153