Indian News : बलरामपुर | जिले के विजयनगर क्षेत्र के पीपरढाबर में भव्य कलश यात्रा के साथ 10 दिवसीय महायज्ञ की शुरूआत हुई । देश-विदेश से आए नागा साधु-संतों द्वारा पारंपरिक तरीके से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र की हजारों महिलाओं शामिल हुई ।
कलश यात्रा में महिलाएं भगवान के भजन पर नाचती-गाती नजर आई । कलश यात्रा कथा स्थल से आरंभ होकर नदी तट से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर गांव का भ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। । इस दौरान क्षेत्रवासी सैला नृत्य, करमा नृत्य में झूमते हुए शामिल हुए ।