Indian News : बलरामपुर | जिले के विजयनगर क्षेत्र के पीपरढाबर में भव्य कलश यात्रा के साथ 10 दिवसीय महायज्ञ की शुरूआत हुई । देश-विदेश से आए नागा साधु-संतों द्वारा पारंपरिक तरीके से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र की हजारों महिलाओं शामिल हुई ।

>>>शराबी ने पत्थर से कुचलकर की कुत्ते की हत्या, केस दर्ज | Chhattisgarh”>Read More>>>>शराबी ने पत्थर से कुचलकर की कुत्ते की हत्या, केस दर्ज | Chhattisgarh

कलश यात्रा में महिलाएं भगवान के भजन पर नाचती-गाती नजर आई । कलश यात्रा कथा स्थल से आरंभ होकर नदी तट से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर गांव का भ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। । इस दौरान क्षेत्रवासी सैला नृत्य, करमा नृत्य में झूमते हुए शामिल हुए ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

यज्ञ को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । आज से प्रारंभ 10 दिवसीय महायज्ञ में प्रतिदिन पूजा-अर्चना, हवन-पूजन, आरती, शिव अभिषेक के साथ राम कथा का वाचन किया जाएगा |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page