Indian News : भिलाई | भिलाई के बालाजी नगर में पिछले कई सालों से रहवासी केमिकल युक्त पानी से परेशान है वार्ड वासियों ने कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की बावजूद आज तक उनकी समस्याओं पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया |
औद्योगिक इलाका जहां कई केमिकल फैक्ट्री है लेकिन फैक्ट्री संचालक नियमों को ताक में रख कर अपनी कंपनियों का संचालन कर रहे है | जिसका नतीजा कंपनी के आस-पास रहने वाले लोगों को उठाना पड़ता है | पिछले कई वर्षो से वार्ड के रहवासी लगातार शिकायत कर रहे है लेकिन उनकी शिकायतों का कोई हल नही निकल रहा है बावजूद इसके समस्या दीन ब दीन विकराल रूप लेती जा रही है | इस वार्ड में जितने भी हैंड पंप है उनसे केमिकल युक्त पानी निकल रहा है | साथ ही केमिकल कम्पनी का यूज लेस पानी को भी कम्पनी द्वारा सीधे नाली में बहा दिया जा रहा है जिसके चलते पूरा इलाका प्रदूषित हो गया है |
Read More>>>Chhattisgarh में आज भी बारिश के आसार…
आपको बता दे कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भी इन कम्पनियों का दौरा करने कई बार आते है उन्हें भी लोगों की परेशानियां दिखाई नहीं पड़ती है | पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड कड़े नियमों का हवाला देते है और नियमों की अनदेखी करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करते है | बोर्ड ने सभी केमिकल कंपनियों को ETP सिस्टम लगाने को कहा है उसके बाद भी कंपनियों का प्रदूषित जल नालियों में बहया जा रहा है | ऐसे में उन जिम्मेदार अधिकारियों को नींद से जागना होगा जो इन वार्ड की समस्या का समाधान कर लोगों को राहत पहुचा सकते है |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153