Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा की है। जल्द ही प्रदेश भर के स्कूलों में 33 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। साथ ही विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी 4200 से ज्यादा खाली पदों पर भी जल्द भर्ती निकली जाएगी। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि समग्र शिक्षा में 1086 नए पदों का सृजन किया जाएगा। इसके लिए बजट में एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके बाद भर्तियां होंगी। पद्मश्री प्राप्त कलाकारों को हर महीने 25 हजार रूपए पेंशन दिए जाने की घोषणा भी की गई है।
अग्रवाल ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत सरकार जल्द प्रदेश के विद्यार्थियों को कॉलेज आने-जाने के लिए मासिक ट्रैवल्स अलाउंस देने की शुरुआत करने वाली है। इस योजना के जरिए छत्तीसगढ़ के तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को 6000 रुपए हर साल डीबीटी से सीधे उनके खाते में डाली जाएगी। UPSC, PSC, सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि स्कूलों में 33 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। इनमें व्याख्याता के 2524 पद, शिक्षक 8194 पद और सहायक शिक्षकों के 22 हजार 341 पद शामिल हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेंट्रल लाइब्रेरी शंकर रायपुर को अपग्रेड करते हुए 18 नवीन पदों के सृजन के लिए बजट में एक करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
Read More >>>> मैसेज में लिंक सेंड कर साइबर ठगी का मामला, बैंक एकाउंट से पार हुए इतने हज़ार रूपए….
विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 4200 से ज्यादा खाली पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इनमें प्राध्यापक के 595, सहायक प्राध्यापक के 2150, क्रीड़ा अधिकारी के 130, ग्रंथपाल 130, तृतीय श्रेणी के 350 और चतुर्थ श्रेणी के 930 पद शामिल हैं। पद्मश्री प्राप्त कलाकारों को हर महीने 25 हजार रुपए पेंशन दिए जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि ‘प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय लोककला महोत्सव‘ के नाम से राज्य के तीन स्थानों- रायपुर, सिरपुर, चक्रधर महाराज की भूमि रायगढ़ में भव्य महोत्सव होंगे। इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकरों को बुलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में पांच शक्तिपीठों- कुदरगढ़ जिला सूरजपुर, चंद्रहासिनी चंन्द्रपुर जिला-सक्ती, महामाया रतनपुर जिला-बिलासपुर, दंतेश्वरी जिला दंतेवाड़ा और बम्लेशवरी डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव को चारधाम की तर्ज पर विकसित करने के लिए योजना तैयार की जा रही है।
Read More >>>> पूर्व MLA प्रमोद शर्मा BJP में होंगे शामिल…..
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153