Indian News : दिल्ली | दिल्ली के शाहदरा के राम नगर इलाके में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से घर में आग लग गई | धूंए के कारण दम घुटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई | मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाडियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया | पुलिस ने मृतक की पहचान बुद्रुक महतो के रूप में की है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है | बुधुक महतो मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर थाना गायघाट क्षेत्र के रहने वाले थे | उनके परिवार में दो बेटे व चार बेटियां है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कुछ वर्ष पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी | डेढ़ वर्ष पहले वे रामनगर में किराये पर रहने वाली अपनी बेटी नीलम के घर आ गए थे | परिवार ने बताया कि सुबह करीब सात बजे बेटी गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी, तभी घर में आग लग गई | आग लगते ही नीलम व उसके परिवार के सदस्य बाहर भाग गए, लेकिन महतो तेजी से बाहर नहीं भाग सकी और आग में झुलसने से उनकी मौत हो गई |

Read More >>>> 09 March को होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश ने ली बैठक….

You cannot copy content of this page