Indian News : भोपाल। मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां संबल योजना घोटाले में नगर निगम ने शुक्रवार को तीन आरोपी जोनल अधिकारियों को निलंबित कर दिया। साथ ही 4 वार्ड प्रभारियों और योजना शाखा में पदस्थ एक क्लर्क के खिलाफ गोविंदपुरा थाने में प्रकरण दर्ज कराने के लिए निगम के अपर आयुक्त की ओर से आवेदन दिया गया है।
बता दें कि जोनल अधिकारी अनिल शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, सुभाष जोशी को निलंबित किया गया है। मप्र भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में संबल योजना की अंत्येष्टि राशि में 2 करोड़ के घोटाले का मामला सामने आया है। निगम के कुछ जेडओ और वार्ड प्रभारियों पर आरोप है कि उन्होंने जिंदा लोगों को मृत बताकर उनके नाम पर रुपए निकाले गए ।
Read More >>>> February के आखिरी सप्ताह में होगी जिला स्तर पर समीक्षा बैठक..| Madhya Pradesh