Indian News : दिल्ली । दिल्ली रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, दिल्ली में एक मालगाड़ी आज शनिवार को हादसे का शिकार हो गई। नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। जखीरा फ्लाईओवर के पास यह हादसा हुआ है। हादसा सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि, हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिए है।
वहीं, 10 बोगियों के पलटने की भी सूचना मिली है। रेलवे, फायर ब्रिगेड आदि की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे में अभी किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। घटना सुबह 11.52 मिनट की बताई जा रही है। रेलवे की टीमें बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों को सीधा करने की कोशिश में जुटी हैं। इसके साथ ही ट्रैक पर मरम्मत भी की जा रही है। ट्रेन का नाम बीएचपीएल सीडीजी लोड बताया जा रहा है।