Indian News : रायपुर | कांग्रेस के खातों को फ्रीज करने का विरोध छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। आज कांग्रेस इसे लेकर पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन करेगी । पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं।
दीपक बैज ने सभी कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को ये निर्देश दिया है कि आज सभी जिला मुख्यालयों के आयकर ऑफिस के सामने जमा हों, जहां विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा । विरोध-प्रदर्शन में मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रदर्शन में शामिल होने का निर्देश दिया गया है । लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है |
पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आयकर विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है । इस दौरान अजय माकन ने मीडिया को बताया कि अकाउंट फ्रीज होने के कारण पार्टी के पास न तो सैलरी देने का पैसा है और नाहिं बिल का भुगतान हो पा रहा है। जानकारी के मुताबिक, साल 2018-2019 के लिए आईटी रिटर्न दाखिल करने में 45 दिनों की देरी के चलते आयकर विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153