Indian News : डबरा (ग्वालियर)। सिंध नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली नाबालिग छात्रा का शव 6 दिन बाद स्टॉक डैम किनारे मिला। घर में विवाद के बाद छात्रा ने नदी में कूदकर जान दे दी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दरसअल, डबरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कॉलोनी निवासी नाबालिग छात्रा नंदनी बाथम ने घर में विवाद के बाद पुल से सिंध नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी। पुल पर सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें लिखा था- पापा मुझे माफ कर देना मैं जा रही हूं।
इसके अलावा पूल पर उसके जूते भी मिले थे। शव की तलाश में SDERF टीम के दो दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन शव नहीं मिला। इसके बाद पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच सोमवार को उसका शव नदी के स्टॉक डैम किनारे मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।