Indian News : रायपुर | भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सोमवार को वनमंत्री केदार कश्यप ने सहयोग केंद्र में परिवारजनों से मुलाकात की। राष्ट्रीय कार्यालय के तर्ज पर भाजपा ने प्रदेश में कार्यकर्ताओं के सुविधा और समस्या निवारण के लिए सहयोग केंद्र की शुरुआत की है। सहयोग केंद्र में जनसमस्याओं का समाधान करते मंत्री केदार कश्यप तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
वनमंत्री केदार कश्यप से भेंट करने पहुंचे भाजपा परिवारजनों के समस्याओं का त्वरित समाधान हुआ । उन्होंने बताया कि हमारे कार्यकर्ता हमारे अपने परिवार के लोग है । जिन समस्याओं का निराकरण फोन के माध्यम से तत्काल संभव था, ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर आवेदन उन्हें वाट्सएप के माध्यम से कार्रवाई और निराकरण के लिए भेज दिया गया । बाकी अन्य आवेदनों पर पत्राचार के माध्यम से संबंधित विभाग और अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा । मंत्री ने कहा कि सहयोग केंद्र समस्याओं के निराकरण के लिए ही शुरू किया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक मामलों में हम त्वरित समाधान दें।
Read More>>>न्याय यात्रा पर लगेगा विराम, Court में पेश होंगे राहुल गांधी? जानें क्या है पूरा मामला….
प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर रायपुर कलेक्टर को कार्रवाई का निर्देश दिया है । अवैध कब्जा और प्लाटिंग को लेकर मंत्री ने कहा कि भूमाफियाओं का हौसला कांग्रेस शासन में बुलंद हुआ था । ऐसे भू-माफियाओं पर लगाम कसने का कार्य भाजपा शासन में होने लगा है । जितनी शिकायतें अवैध कब्जे और अवैध निर्माण के आएं हैं, ऐसे निर्माणों पर तत्काल रोक लगाकर बुलडोजर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है | प्रभारी मंत्री कश्यप ने कहा कि राजधानी रायपुर को विकसित करने की योजना भाजपा ने बनाई है। सुव्यवस्थित तरीके से राजधानी को संवारने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे। इसलिए यह आवश्यक है कि राजधानी में हो रहे अवैध प्लाटिंग और निर्माणों पर रोक लगे |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
प्रदेश भाजपा के इस नए पहल का लाभ ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा है। सहयोग केंद्र प्रभारी रूपनारायण सिन्हा ने बताया कि इस नए पहल से परिवारजनों के समस्याओं का जल्द निराकरण हो रहा है । तत्काल निराकरण मिलने से कार्यकर्ताओं में संतुष्टि है। उन्होंने बताया कि अब परिवारजनों को अपने कार्यों के समाधान के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। सभी समस्याओं का समाधान सहयोग केंद्र के माध्यम से हो रहा है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153