Indian News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (BU) में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना (पीएम- उषा) का डिजिटल लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े। इसके साथ ही कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने की। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े और उन्होंने आनलाइन मोड में पीएम उषा योजना के तहत 78 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पीएम उषा योजना में प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों को 400 करोड़ रुपया की अनुदान राशि स्वीकृत की गई। वहीं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को इसके तहत 100 करोड़ रुपए का अनुदान मिला। इसके साथ ही विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर को भी 100-100 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया। बतादें कि, प्रदेश के 5 विश्वविद्यालयों को 20-20 करोड़ रुपए ग्रांट दिया जाएगा।
Read More >>>> मैं उस सपने को पूरा करना चाहता हूं जिसे मैं 70 साल से पूरा नहीं कर पाया : PM मोदी