Indian News :  भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम और श्री अन्न मेला 2024 में शामिल होंगे। CM बालाघाट को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। वहीं छिंदवाड़ा में जनसभा और रोड शो करेंगे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

CM के आज के कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री सुबह 11 30 बजे बालाघाट पहुंचेंगे।
  • 11.40-01.25 दोपहर स्थानीय कार्यक्रम।
  • 01.30-02.00 दोपहर आरक्षित।
  • 02.05-02.45 दोपहर बजे हेलीपेड पुलिस लाइन बालाघाट से एयरस्ट्रीप इमलीखेड़ा, जिला छिंदवाड़ा आगमन।
  • 03.00-04.45 शाम स्थानीय कार्यक्रम
  • 05.00-शाम एयरस्ट्रीप इमलीखेड़ा से स्टेट हैंगर भोपाल आगमन
  • 07.00 शाम निवास समत्व में तैयारी बैठक- माननीय प्रधानमंत्री जी के दिनाक 29 फरवरी के कार्यक्रम की (वीसी के माध्यम से)

Read More >>>> पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने ली जांजगीर में अहम बैठक….

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page