Indian News : ऊना | जिला ऊना के कुठार खुर्द में दो वर्षीय मासूम की गर्म पानी में झुलसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कार्तिक पुत्र सोनी कुमार निवासी वार्ड नंबर, पांच कुठार खुर्द के रूप में हुई है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी को कार्तिक के परिजनों ने उसे नहलाने के लिए पानी गर्म किया था। इस दौरान खेलते-खेलते ही कार्तिक बाल्टी में जा गिरा।
उसके रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत ही उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां पर 8 दिन तक चले उपचार के बाद कार्तिक की पीजीआई में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच शुरू की। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि की है।