Indian News : रायपुर | अमृत भारत स्टेशन योजना उद्घाटन समारोह के तारतम्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा रायपुर शहर के काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनपुरी व टापर्स इंगलिश स्कूल भनपुरी में दिनांक 15.02.2024 को “2047 के विकसित भारत का विकसित रेलवे” विषय पर निबंध, कविता, भाषण. ड्राइंग व पेन्टिंग, कहानी लेखन(Story writing) एवं यात्रा वृतांत (Travelogue) प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया | इस आयोजन में विद्यालय के कक्षा 8 से 11वी तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

प्रतियोगिता के अंत में काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनपुरी की प्राचार्या श्रीमती ए इंदवार एवं टापर्स इंगलिश स्कूल भनपुरी रायपुर के निर्देशक आर के सेन व विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग की उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगिताओ के प्रथम द्वितीय व् त्रितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो की घोषणा की गई | 26.02.2024 को प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्घाटन किया जाएगा, इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता छात्रो को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Read More >>>> भाजपा सरकार द्वारा राजिम पुन्नी मेला को कुंभ बनाना सनातन परंपरा और छत्तीसगढ़ की पुरातन संस्कृति दोनो का अपमान है : सुशील आनंद शुक्ला

You cannot copy content of this page