Indian News : ऊना। जिला ऊना के गोंदपुर बनेहड़ा में स्कूटी और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 लोग जख्मी हुए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की पहचान स्कूटी चालक अमरजीत सिंह पुत्र रशपाल सिंह और सवार रोहित भट्टी पुत्र तरसेम लाल दोनों निवासी गोंदपुर बनेहड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकरी के मुताबिक, अमरजीत और रोहित स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।
इस दौरान कुनेरन की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार बाइक ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दोनों जख्मी हुए। घायलों को उपचार के लिए दौलतपुर चौक के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू की।
Read More >>>> Custom Milling के लिए इतने लाख मीट्रिक टन धान का उठाव…| Chhattisgarh