Indian News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे। जहां वे सुबह 11 बजे उज्जैन में कई विकास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही सीएम यादव आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024, उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला, विक्रमोत्सव सांस्कृतिक पर्व का शुभारंभ और विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण, विक्रम पंचांग, आर्ष भारत, रामराजा और अन्य पुस्तकों का लोकार्पण, ओरछा के राजा राम ऑडियो सीडी का लोकार्पण, वीर भारत संग्रहालय का शिलान्यास, आईआईटी सैटेलाइट कैंपस उज्जैन का भूमिपूजन, नियुक्ति पत्रों का वितरण कार्यक्रमों के संबंध में बैठक लेंगे ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बता दें कि उज्जैन के बाद सीएम यादव दोपहर 1 बजे नीमच में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम शामिल शामिल होंगे। इस मौके पर सीएम यादव 752 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे और शाम 5 बजे नीमच से पुष्कर जिला अजमेर के लिए रवाना होंगे इस दौरान रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे।

You cannot copy content of this page