Indian News : रायपुर | ग्राम कपसदा स्थित फॉर्च्यून मेटालिक्स में हुए फर्नेस ब्लास्ट की घटना को ले लेकर रायपुर ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारी और क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन प्लांट परिसर के सामने किया । कल जब ब्लास्ट हुआ था उसमें 1 मजदूर की मृत्यु एवं 2 मजदूर घायल हुए थे, ये आंकड़ा प्लांट प्रबंधन द्वारा दिया गया | जबकि घायलों की संख्या प्रबंधन द्वारा छुपाया जा रहा है ।

Read More>>>कचना रेलवे समपार फाटक आर. व्ही. एच – मंदिरहसौद 07 गेट पर मरम्मत के लिए सड़क यातायात रहेगा बंद….

उसके पश्चात रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष और धरसीवा ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष को प्लांट के अंदर जाने से रोका गया था | जब वह लोग प्लांट के अंदर निरीक्षण करना चाहते थे, तो प्लांट प्रबंधन द्वारा उन्हें मना किया गया । उसी संबंध में सभी कांग्रेसजन और आसपास के ग्रामवासी प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन किया । इस घटना के बारे में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के भावेश बघेल ने बताया कि प्लांट की बाउंड्रीवाल से सट के 45 – 50 निवासरत है उन्होंने तहसीलदार के सामने प्लांट प्रबंधन से मांग की इन परिवारों को सही और सुरक्षित जगह दी जाए | जहा वह परिवार अपना जीवन जी पाए ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

साथ ही भावेश बघेल ने बताया कि यह घटना प्लांट प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था में कमी के कारण से हुई है । इस आंदोलन में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमिटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष उधोराम वर्मा, धरसीवा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, साहिल खान, मोहन साहू, चूड़ामणि साहू एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष संयम ठाकुर, अनिरुद्ध वर्मा, संजू निर्मलकर एवं क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी शामिल हुए ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page