Indian News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसा है | उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यजनक है | जब मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं तो आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे | प्रदेश सरकार खुद की सुरक्षा करने में नाकामयाब है | प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में बीजेपी की बैठक को लेकर कहा कि बीजेपी डरी हुई है | इस बैठक का फायदा कांग्रेस को मिलेगा | इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उन्होंने कहा कि नाम जा चुके हैं | इसके अलावा भी जहां संभावनाएं हैं, वहां से दावेदार सामने आ रहे हैं | आदिवासी बच्चों के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा के लंच को लेकर दीपक बैज ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन वो इतने ही आदिवासी हितैषी हैं, तो हसदेव के आदिवासियों के साथ खड़े हो जाएं | हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्यसभा में हिमाचल के नतीजे आए वह आश्चर्यजनक है | बीजेपी के मुखिया प्रधानमंत्री अपनी सरकार बनाने किसी भी हद तक जा सकते हैं | केवल हिमाचल में ही नहीं बल्कि देश में हर जगह ये डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं | ये आगे भी ऐसा करेंगे |

Read More >>>> मोहन कैबिनेट इस दिन करेगी रामलला के दर्शन, जन्मभूमि ट्रस्ट को सरकार ने भेजा कार्यक्रम….

You cannot copy content of this page