Indian News : लखनऊ। इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अवैध संबंध के शक में अपने पति की सिलबट्टे से मारकर हत्या कर दी। बेटी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि सुरेंद्र शाह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इंदिरा नगर स्थित वैशाली एन्क्लेव में रहते थे। वह चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उनकी बेटी पूजा शाह ने फोन कर बताया कि उनकी मां ने सिलबट्टे से मारकर उनके पिता की हत्या कर दी है | सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को पता चला कि उसकी पत्नी रेखा को शक था कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है | इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। बीती रात इसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया | विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साई रेखा ने पति पर सिलबट्टे से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से सुरेंद्र की मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी बेटी पूजा की शिकायत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है |
Read More >>>> पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चरस सहित युवक को किया गिरफ्तार….