Indian News : आमेर | आमेर महल की हाथी सवारी दुनियाभर में फेमस है लेकिन कई बार हथिनियों के बिदकने की घटनाएं सामने आती रहती है | पिछले हथिनी गौरी ने एक रूसी पर्यटक को सूंड से पकड़ कर घुमाया और फिर जोर से नीचे पटक दिया | इससे रूसी पर्यटक मारिया के पैर में फेक्चर आ गया | घटना के बाद हथिनी को बैन कर दिया गया | हालांकि महिला पर्यटक गंभीर घायल होने से बच गई और उसे एसएमएस में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया | मामले के अनुसार आमेर महल के जलेब चौक में पर्यटकों को घुमाया जा रहा था |
इसी दौरान पर्यटकों को लेकर पहुंचे एक ग्रुप में से हथिनी गौरी ने रूसी पर्यटक मारिया को सूंड में उठाया और फेंक दिया | इससे मारिया के पैर में फ्रेक्चर हो गया |इधर, एनिमल वेलफेयर के लिए काम कर रही संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स ने इस हथिनी को हाथी सवारी से बैन करने और इसे सेंचुरी भेजने की भी मांग की है | आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि पेटा की तरफ से मिले पत्र के बाद हथिनी को सवारी के लिए अनफिट घोषित किया है |