- देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 16,279 है और वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,88,19,40,971 पहुंच गया है
Indian News : Coronavirus Omicron India Live Updates: देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,927 नए मामले सामने आए हैं और 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 26 अप्रैल को 2,483 नए मामले सामने आए थे। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई है और अब तक 5,23,654 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।
वहीं एक दिन में 2,252 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4,25,25,563 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 16,279 है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.58 फीसदी हो गई है।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,88,19,40,971 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 21,97,082 डोज लगाई गई है। इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 अप्रैल तक कुल 83,59,74,079 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 26 अप्रैल को 5,05,065 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 164 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई है। वहीं कल यानी 26 अप्रैल को 102 नए मामले
दिल्ली का हाल
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1204 नए मामले सामने आए हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 26 अप्रैल को 1,011 नए मामले सामने आए थे और एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी। एक दिन में 863 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 4508 है।