Indian News : जांजगीर-चांपा | जिले के आईबी रेस्ट हाउस के पास हसदेव नहर में बने पुल के नीचे खंभे में फंसा हुआ बच्चे का शव मिला है । मृतक बच्चे की पहचान समीर सारथी (10 साल) पंतोर गांव के रूप में की गई है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे नहर में नहा रहे लोगों ने नहर के ऊपर बने पुल के खंभे में फंसे हुए बच्चे की लाश देखी । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।
बताया जा रहा है कि नहर में नहाने के दौरान पानी में डूब रहे अपने दोस्त की जान बचाने के लिए समीर सारथी नहर में कूद गया था। इससे उसकी पानी में डूबने से मौत हुई है । समीर सारथी के शव को पुलिस ने नहर से बरामद किया है । मृतक बच्चे के परिजनों को सूचना दे दी गई है । शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भेजा गया है ।
Read More>>>भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत, CM विष्णुदेव साय ने जताया शोक | Chhattisgarh
बता दें कि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे नहर में नहा रहे लोगों ने देखा कि एक बच्चा मृत अवस्था में नहर के ऊपर बने पुल के खंभे में फंसा हुआ है । लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी । मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने गोताखोर नगर सैनिक की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला । बच्चे की शव मिलने की सूचना पंतोरा पुलिस और परिजनों को दी गई है |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153