Indian News : नई दिल्ली। सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के बाद अब भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने भी राजनीति को अलविदा कह दिया है। जयंत सिन्हा ने ट्वीट करके बताया कि वे पर्यावरण के क्षेत्र में काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे पार्टी के साथ आर्थिक और नीतिगत मसलों पर काम करते रहेंगे। बता दें कि जयंत सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के बागी रहे यशवंत सिन्हा के बेटे हैं जोकि हजारीबाग लोकसभा सीट से सांसद हैं। जयंत सिन्हा ने कहा कि ”मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।

बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और हज़ारीबाग़ के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। इसके अलावा, मुझे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का भी आशीर्वाद मिला है | पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमितशाह और भाजपा नेतृत्व का उन सभी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। जय हिन्द!

You cannot copy content of this page