Indian News : रायपुर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस राजपत्रितअफसरों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले तथा अवैध हथियार रखकर अपराध कारित करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।
इसी कड़ी में उरला पुलिस की टीम द्वारा थाना उरला क्षेत्रांतर्गत सिंघानिया चैक के पास में कटारनुमा धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते आरोपी अजय सिसोदिया पिता कृष्णा कुमार सिसोदिया उम्र 25 साल साकिन पारधी पारा थाना उरला जिला रायपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 113/24 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई । आरोपी को दिनाॅंक 02.03.2024 को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
Read More >>>> CG Electricity Company की इंजीनियर भर्ती परीक्षा 3 मार्च को….