Indian News : असम | पिछले 1 मार्च को राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा करीमगंज जिले के रामकृष्णनगर में करीमगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ‘भूमि पूजन’ के लिए आए थे और बाद में ‘ग्रेटर दुल्लभछड़ा प्रोग्रेसिव सिटीजन्स’ फोरम की ओर से या जीडीपीसीएफ’ और ‘दुल्लभछड़ा रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति’। दुल्लभछड़ा रेलवे स्टेशन को ‘अमृत-भारत’ रेलवे स्टेशन में अपग्रेड करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक ज्ञापन भेजा गया। जिसकी प्रतियां रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम), लैमडिंग रेलवे डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) और बदरपुर के रेलवे एरिया मैनेजर को भी दी गई हैं।
गत 3 मार्च (रविवार) को राताबाड़ी के लोकप्रिय विधायक विजय मालाकार ने रेल यात्रियों के व्यापक हित में ‘ग्रेटर दुल्लभछड़ा प्रोग्रेसिव सिटीजन फोरम या जीडीपीसीएफ’ की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए, केंद्रीय रेल मंत्री, नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर, अश्विनी वैष्णव को तीन अलग-अलग पत्र लिखे और दुल्लभछड़ा ‘रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति’। रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) और लामडिंग रेलवे डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) को तीन अलग-अलग पत्र लिखे गए थे। छुट्टी पर उन्होंने मांगों का पूरा समर्थन किया और उन्हें समयानुकूल बताया। अध्यक्ष अंशुमान पाल, कार्यकारी अध्यक्ष व रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य पंकज रॉय शर्मा, असीम देव, मिथुन शर्मा चौधरी, विजय कुमार भर, देवब्रत विश्वास व सत्यजीत सिंह आदि ने विधायकों के प्रति हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया |