Indian News : हिमाचल | मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के लिए येलो चेतावनी जारी की है | इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति में हिमस्खलन की आशंका जताई है | लोगों को इन इलाकों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पिछले 24 घंटे से मौसम सामान्य है | मंगलवार को प्रदेश भर में बर्फबारी नहीं हुई। हालांकि, पिछले पांच दिनों में इस प्रांत में दुर्घटनाओं और मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पिछले पांच दिनों में 12 लोगों की मौत हो गई | इनमें सोलन में चार, शिमला में तीन, सिरमौर व ऊना में दो-दो और किन्नौर में एक की मौत हुई है। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 23 लोग घायल हो गए | पीडब्ल्यूडी ने अब 129 सड़कों का जीर्णोद्धार किया है। पिछले 24 घंटों में इस विभाग ने इन सड़कों की मरम्मत के लिए भारी मशीनरी तैनात की है | सोमवार को जहां राज्य में 601 सड़कें बंद थीं, वहीं 472 सड़कों पर यातायात फिलहाल निलंबित है। परिणामस्वरूप, विद्युत आयोग ने 587 ट्रांसफार्मरों का पुनर्निर्माण किया। फिलहाल सूबे में 849 ट्रांसफार्मर बंद हैं और 47 पेयजल परियोजनाएं मंगलवार को भी बहाल नहीं हो सकीं।

Read More >>>> CM डॉ. यादव ने LED प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना….

You cannot copy content of this page