Indian News : रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चेट्रीचंड्र महोत्सव पर शासकीय अवकाश की घोषणा की । CM विष्णुदेव साय ने कहा है कि मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार करेंगे ।
मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम मेडिकल कॉलेज में चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति, रायपुर और संपूर्ण सिंधी समाज, छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए । इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने चेट्रीचंड्र महोत्सव पर शासकीय अवकाश की घोषणा की । अभिनंदन समारोह में प्रदेश भर से आए सिंधी समाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के विभाजन का सबसे ज्यादा परेशानी सिंधी समाज ने ही झेला है ।
Read More>>>Chhattisgarh सरकार ने ACB और EOW की टीम को बदला, देखे List…