Indian News : लखनऊ | उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 3,666 करोड़ की 206 विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित यूपी कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास लखनऊ सहित पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल देगा।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

यह न सिर्फ देश के रक्षा तंत्र को मजबूत करेगा बल्कि युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराएगा। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि रिंग रोड बनने से लखनऊ में जाम की समस्या खत्म होगी। कानपुर से आने वालों को अयोध्या जाने के लिए लखनऊ के अंदर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी तरह पूरे प्रदेश के लोगों को फायदा मिलेगा। दुनिया की सबसे चौड़ी सड़क भाजपा सरकार ने बनाई है। लखनऊ में विकास कार्य की झड़ी लगी है।

Read More >>>> लोकसभा चुनाव से पहले लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा…..

You cannot copy content of this page