Indian News : बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी से एक ख़बर मिली है की पाटी थाना क्षेत्र आदिवासी व्यक्ति के साथ गैर आदिवासी युवक ने मारपीट की । मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया। प्रदेश भर में अलग-अलग स्थानों पर आदिवासियों के साथ कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। वहीं एक घटना पाटी नगर में देखने को मिली। यहां पर बस स्टैंड पर संचालित पान दुकान संचालक एक आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहा है । युवक जो आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट कर गालीगलौज कर रहा है तो वहीं पीड़ित व्यक्ति की पत्नी उसका बचाव करने लगी तो उसे धक्का दे दिया। जो कि महिला के सम्मान के साथ भी बर्बरता बरती गई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिसका वीडियो वहां पर मौजूद किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। वहीं जयस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश मुजाल्दा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रदेश के मुख्यमंत्री, कमिश्नर को टैग कर उचित कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से की है। साथ ही आदिवासी समाज के कई सामाजिक संगठनों ने घोर निंदा कर सोशल मीडिया के माध्यम से गैर आदिवासी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उधर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो वायरल के संबंध में वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवक व एक अन्य को हिरासत में ले लिया है। वहीं शिकायत के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी |

Read More >>>> स्वास्थ्य केंद्र में लगातार शिकायत मिलने के बाद SDM ने घूंघट पहनकर किया औचक निरीक्षण….

You cannot copy content of this page