Indian News : बलरामपुर | ग्रामीण अंचल में ईट भट्ठा का कारोबार जमकर चल रहा है। सालों से खुलेआम मनमाने तरीके से जमीन की दोहन करते हुए खुदाई की जा रही है। बावजूद इसके अवैध ईट भट्ठा पर कार्यवाही नहीं होने से संचालकों के हौसले बुलंद है। जो खुलेआम खनिज विभाग को हर साल लाखों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचाने के साथ पर्यावरण को भी प्रदूषित कर रहे। वन परिक्षेत्र चांदो में वन विभाग के संपत्ति पर विभाग की चीर निद्रा से अवैध भठ्ठो की बाढ़ आ गई है। शासकीय व निजी भूमि की खनन करने संचालक विभागीय औपचारिकताएं पूरी किए बगैर लाखों रुपये की लाल ईट का अवैध तरीके से संचालन कर रहे हैं। बलरामपुर जिले के क्षेत्र चांदो के अंतर्गत स्थित जरियों चटनीयां व कई ग्राम पंचायत में धड़ल्ले से चल रहा है बेरोक टेक अवैध ईट भट्ठा का केंद्र बना हुआ है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

गांव के चारों ओर जल,जंगल और जमीन का दोहन किया जा रहा है। लेकिन विभागीय अमला मूकदर्शक बने बैठी हुई है। संचालक नियम-कानून को ताक में रखकर मनमानी पर उतारू हो गए हैं। इसके चलते विभाग से किसी तरह अनुमति लेना भी अब जरूरी नहीं समझते हैं। जबकि मिट्टी खनन करने के लिए खनिज विभाग से अनुमति लेना जरूरी। जिसके खुदाई के लिए एक निश्चित मानक तय की जाती हैं। पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण विभाग से एनओसी होना अनिवार्य है। अवैध ईटा भट्टा का संचालन होना केवल मानव जीवन ही नहीं अपितु वन्य प्राणियों के लिए भी नासूर बनता जा रहा है। प्राकृतिक संतुलन में दोष पैदा कर न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बल्कि जंगल की लकड़ी,पानी ,मिट्टी, और चोरी की बिजली का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा।

Read More >>>> 12 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 18-03-2024




लाल ईट की निर्माण कर संचालक लाखों रुपए की कमाई जेब में डाल कर प्रकृति की गोद सुनी कर रहे हैं। प्रतिवर्ष लाखों रुपए की राजस्व क्षति पहुंचाने के बाद राजस्व विभाग और खनिज वन विभाग के मिली भगत के कारण विभाग के आला अधिकारी भी जानकर अनजान बने हुए।इससे अवैध ईट कारोबारियों के हौसले बुलंद है। उच्च अधिकारियों के कुंभकर्णीय निद्रा में होने से क्षेत्र में बड़ी संख्या में ईट भट्टे लगे हुए हैं।जिस पर विभाग कार्यवाही कर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

Read More >>>> Sonbhadra जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने चौक -चैराहे से हटाए बैनर पोस्टर |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page