Indian News : दिल्ली | कोटा में एक छात्रा का अपहरण कर बदमाशों ने पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। कोचिंग सेंटर से कुछ ही दुरी पर छात्रा का अपहरण किया गया है। इस मामले में छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने पुलिस को बताया कि काव्या कोटा में नीट की तैयारी के लिए आई थी। वह कोटा में सितंबर 2023 से रह रही थी। सोमवार दोपहर 3 बजे मोबाइल पर एक नंबर से मैसेज आया। व्हाट्सएप पर आए फोटो में काव्या के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए थे।
इनमें कुछ फोटो में चेहरे पर खून भी नजर आ रहा था। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा था कि बेटी को किडनैप कर लिया गया है। छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपए की मांग की है। पीडित पिता ने कोटा पुलिस को मामले की जानकारी दी है। इस मामले में पीड़ित बच्ची के पिता से मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोन पर बात की और बोले कि बेटी को वापस लाना अब मेरी जिम्मेदारी है।
Read More >>>> पूर्व CM भूपेश ने ब्रांडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए फूंके : महामंत्री संजय श्रीवास्तव