Indian News : मुंबई | मुंबई में एक खुले ड्रेन में 5 लोगों के गिरने का हादसा सामने आया है | जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक की मौत हो गई और बाकि 4 का इलाज किया जा रहा है | यह घटना 23 मार्च को देर रात सेवरी गाडी बंदर के पास, एल एंड टी गेट नंबर 1, हाजी बंदर रोड, रूपजी कांजी चॉल के पास हुई है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एमएफभी की टीम मौके पर पहुंची | सभी लोगों को एक लोकल द्वारा बाहर निकाला गया और इलाज के लिए उन्हें जल्द से जल्द केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया | यहां इलाज के दौरान 19 वर्षीय महबूब इसमाइल की मौत हो गई | वहीं 25 वर्षीय सलीम की हालत गंभीर बनी हुई है | इसके अलावा 35 वर्षीय कोरेम और 30 वर्षीय मोसालिन की हालत स्थिर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है |

Read More >>>> वाहन चेकिंग के दौरान कार में शराब की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार | Chhattisgarh

You cannot copy content of this page