Indian News : सतना | मध्यप्रदेश के सतना जिले में मजदूरों को लेकर सीधी जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस कारण इस हादसे में एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात्रि सतना से सीधी जा रहा एक मिनी ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के बहेलिया घाट के निकट ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे मे मामूली रूप से घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के लिये निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई ।