Indian News : जबलपुर। इस बार की होली में चुनावी रंग भी नजर आ रहा है। बाजार में मौजूद पिचकारी, कलर और वाटर टैंक को भी चुनावी रंग में डिजाइन किया गया है। बाजार में बिकने वाली पिचकारियों में सबसे ज्यादा क्रेज पीएम मोदी का नजर आ रहा है। वहीं मुखौटे में सबसे ज्यादा पीएम मोदी के मुखौटे की डिमांड है। यही नहीं होली में बिकने वाले वाटर टैंक पिचकारी में भी डबल इंजन की सरकार लिखे वाटर टैंक उपलब्ध है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिसमें पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ की तस्वीर लगी हुई है। साथ ही बाजार में बिकने वाली सिंगल पिचकारी में भी भाजपा के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है। जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं। चुनाव का माहौल बनने में भले ही अभी वक्त हो लेकिन होली में बिकने वाली इन पिचकारी और रंग-गुलाल में भाजपा का माहौल जरूर जम गया है। बता दें कि आज होलिका दहन किया जाएगा। 24 मार्च रविवार को रात में 10:28 बजे भद्रा खत्म होगी, उसके बाद होलिका दहन का मुहूर्त है।

Read More >>>> जो शराब नीति के खिलाफ बोलते थे, वही शराब घोटाले में मुख्य आरोपी हैं : CM डॉ. यादव

You cannot copy content of this page