Indian News : कांकेर | छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कुएं में एक युवती की लाश मिली है। युवती की पहचान अंतागढ़ निवासी के रूप में की गई है, जो कुछ महीनों से किराए के मकान में रहती थी। पूरा मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के सलीहापारा का है।मिली जानकारी के मुताबिक कुएं में जोर से पानी के बजने की आवाज आने पर आस-पास के ग्रामीणों ने कुएं में जाकर देखा, तो युवती की लाश दिखी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कुएं से निकलकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती संस्कार वैली स्कूल के पास किराए के मकान पर रहती थी, जो एक आश्रम में कार्यरत थी। युवती की पहचान कर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एडिशनल SP प्रशांत पैकरा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर में कोई निशान नहीं मिले हैं, जो हत्या की ओर इशारा करे। युवती निजी कारणों से आत्महत्या की होगी। मामले की जांच की जा रही है।

Read More >>>> पुलिस ने कई लोगों से ठगी करने वाली शातिर महिला को किया गिरफ्तार…| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page