Indian News : रायपुर | रायपुर के लाभांडी इलाके में डायरिया के बाद अब लोगों में टाइफाइड की शिकायत मिल रही है। डायरिया रोग से ठीक होकर घर वापस लौट रहे 7 से 8 मरीजों में टाइफाइड के लक्षण मिले हैं। वहीं, दूषित पानी पीने से कॉलोनी की एक महिला की किडनी में संक्रमण हो गया। जिसका अंबेडकर अस्पताल के ICU वार्ड में इलाज चल रहा है।दरअसल, लाभांडी में पानी के जांच के लिए जो सैंपल लिया गया था उसमें ई-कोलाई बैक्टीरिया के अलावा साल्मोनेला बैक्टीरिया भी मिला है। जिसके कारण डायरिया की शिकायत के साथ लोगों को अन्य बीमारियां भी हो रही है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

लाभांड़ी की संकल्प सोसाइटी में रहने वाली सरला नायक की हालात नाजुक है। सरला नायक की बेटी डाली नायक ने बताया कि मेरी मां को सबसे पहले डायरियां हुआ था। उल्टी दस्त के कारण वे बहुत परेशान थी। उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए गया तब पता चला कि डायरिया के दौरान जब उल्टी दस्त हो रही थी उसे दौरान ज्यादा उल्टी होने का असर किडनी में असर पड़ा है। मम्मी का डायलिसिस भी किया जा रहा है लेकिन कंडीशन क्रिटिकल है।

Read More >>>> Bemetara : रिश्वत देने का एक और वीडियो हुआ वायरल

You cannot copy content of this page