Indian News : धार। मध्य प्रदेश के धार (Dhar) में भोजशाला सर्वे के 12वें दिन ASI की टीम सुबह 8:00 बजे भोजशाला पहुंची थी। आज यानी मंगलवार को हिंदू समाज हनुमान चालीसा का पाठ करेगा। पूजा पाठ करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार होने के चलते आज भोजशाला में हनुमान चालीसा का पाठ होगा। पूजा पाठ करने के लिए भारी संख्या में बच्चे महिला और पुरुष पहुंचे है। पूजा पाठ करने के बाद उत्साहित हिंदू समाज के लोग बाहर निकले। इस दौरान जय जय सियाराम राजा भोज की जय के नारे लगाए। श्रद्धालु उत्साहित, महिलाएं भजन कीर्तन करते थिरकती हुई नजर आई। वहीं हिंदू संगठन की ओर से हिंदुओं को भोजशाला को 11 बजे खाली करने के लिए कहा गया है, ताकि सर्वे में कोई दिक्कत न आए।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद ने बताया कि हमें सर्वे से कोई आपत्ति नहीं है। इस बात को हम पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं। सर्वे के नाम पर जो अन्य गतिविधि की जा रही है, उस पर हमने आपत्ति ली है। कोर्ट ने इसमें आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब्दुल समद ने यह भी कहा कि खुदाई पर रोक लगा दी गई है। मीडिया के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि खुदाई से तात्पर्य है कि इमारत को किसी भी तरह से नुकसान नहीं हो। स्पष्ट रूप से कहा कि खुदाई के माध्यम से इमारत को नुकसान हो रहा है और यही बात हमने कोर्ट में कही है। जहां तक अन्य सामग्री निकालने और संरचना निकालने की बात है, तो यह पूरी तरह से गोपनीय चीज हैं। पूरी तरह से भ्रामक जानकारियां और अनुमान के आधार पर जानकारियां फैलाई जा रही हैं।

Read More >>>> दो छात्राओं की सड़क हादसे में मौत..| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page