Neeraj pal mayor vaccination campaign boster bhilai INDIAN news 3

-एक ही सेंटर में सभी प्रकार की सुविधा, सभी वर्ग के लोग करवा सकते हैं टीकाकरण, कोविशिल्ड, कोवैक्सीन, बूस्टर डोज तथा 15 वर्ष से 18 वर्ष के लिए भी टीकाकरण की सुविधा
-19 जनवरी को भी लगवा सकते हैं वैक्सीन, 58 सेंटर किए गए निर्धारित

भिलाईनगर/ आज महापौर नीरज पाल टीकाकरण अभियान में शामिल हुए। टीकाकरण स्थल पहुंचकर उन्होंने टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। वही बूस्टर डोज लगवाने पहुंचे सीनियर सिटीजन से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य एवं सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग के प्रभारी संदीप निरंकारी तथा खेल व युवाकल्याण के प्रभारी आदित्य सिंह मौजूद रहे। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे भी प्रातः से टीकाकरण केंद्रों के निरीक्षण में पहुंचे, उन्होंने टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने अधिकारियों को निर्देश दिए।


19 जनवरी को भी टीकाकरण महा अभियान रहेगा जारी – दिनांक 19 जनवरी 2022 दिन बुधवार को सभी उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड तथा कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन महाअभियान के तहत कोविशिल्ड के लिए निर्धारित किए 58 केन्द्रों में प्रथम एवं द्वितीय डोज के साथ 60 वर्ष से ऊपर है और जिन्हें बीमारी है एवं दोनो डोज लगाए हुए 9 माह पूर्ण हो चुका है ऐसे सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज लगाया जाएगा। इसके अलावा 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु समूह के किशोर बालक बालिकाओं को भी टीका लगाया जा रहा है। यानी कि एक ही सेंटर में सभी प्रकार के टीकाकरण की सुविधा सभी वर्ग के लिए मौजूद है। नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जनवरी को महाअभियान के तहत शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वार्ड में वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित किये गये है। प्रत्येक जोन आयुक्त को वैक्सीनेशन के लिये जिम्मेदारी दी गई है, नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने मुनादी एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार निगम क्षेत्रो में किया जा रहा है।




Neeraj pal mayor vaccination campaign boster bhilai INDIAN NEWS
Bhilai vaccination campaign


इन 58 केन्द्रों में बुधवार को लगेगा टीका –
पीएचसी जुनवानी खम्हरिया, यू.पी.एच.सी कोसानगर के पीछे समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सियान सदन राधिका नगर, मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, शिव मंदिर कांजी हाउस, बीएनएस स्कूल सेक्टर 08, पीएचसी वैशाली नगर, गणेश मंच डोम शेड हाउसिंग बोर्ड, यू.पी.एच.सी बैकुण्ठधाम, बापू नगर पीएचसी, मंगल बाजार छावनी, खुर्सीपार यूपीएचसी, गणेश मंच पावर हाउस मार्केट, सत विजय आडिटोरियम सेक्टर 05, उत्कल सांस्कृतिक परिषद सेक्टर 06, हनुमान मंदिर के पास सड़क 18 सेक्टर 07, सियान सदन हुडको, स्पर्श हास्पिटल कांट्रेक्टर काॅलोनी, पल्स हास्पिटल नेहरू नगर, चंदूलाल हास्पिटल नेहरू नगर, शंकराचार्य हास्पिटल, मानव सेवा समिति सेक्टर 09, बीएम शाह हास्पिटल शास्त्री नगर, करूणा हास्पिटल नंदिनी रोड, भिलाई नर्सिंग होम सुपेला, श्रेयस काॅलेज आॅफ नर्सिंग सुपेला, रूंगटा काॅलेज आॅफ नेहरू नगर, एमजे काॅलेज आॅफ नर्सिंग जुनवानी, गदा चैक अंबेडकर नगर, सूर्या माॅल नेहरू नगर, रेलवे स्टेशन पाॅवर हाउस, सुपेला रैन बसेरा और सब्जी मार्केट, बोरिया गेट मार्केट, कांजी हाउस सुपेला, महिला महाविद्यालय सेक्टर 09, छावनी थाना पाॅवर हाउस मार्केट, सांस्कृति भवन अंडा चैक खुर्सीपार, सांई काॅलेज सेक्टर 06, दुर्गा मंच घासीदास नगर, नेहरू क्लब हाउस सुपेला, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल खुर्सीपार जोन 02, एमजीएम स्कूल सेक्टर 06, जेपी नगर स्कूल केम्प 02, हैप्पी पब्लिक स्कूल वैशालीनगर, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कोहका, केपीएस नेहरू नगर, पं. नेहरू हायर सेकंडरी न्यू खुर्सीपार, डीपीएस जुनवानी, श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर 10, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल छावनी, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सुपेला, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल वैशालीनगर, श्री शंकराचार्य स्कूल हुडको,शकुंतला विद्यालय रामनगर, चैता मैदान प्रेमनगर, सूर्यकुंड तालाब जवाहर नगर।

Indian News Chhattisgarh

You cannot copy content of this page