Indian News : ग्वालियर | ग्वालियर की सिटी सेंटर तहसील के तहसीलदार पर महिला कर्मचारियों से सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा है। सिटी सेंटर तहसील ऑफिस में पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने तो परेशान होकर अपना ऑफिस तक बदलवा लिया है। महिला कर्मचारी इतना डरी हुई थी कि उसने ADM ग्वालियर को यह कहते हुए शिकायत की थी कि मेरा कहीं भी तबादला कर दो, बस यहां से हटा दो। एक अन्य महिला समाज सेवी ने भी तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। ADM ने कार्यस्थल पर होने वाली शिकायत की जांच स्थानीय परिवाद समिति को सौंप दी है। 90 दिन के अंदर समिति इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।उधर, इन आरोपों पर तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान का कहना है कि उनको इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में कुछ दिन पहले समाजसेवी महिला ने तहसीलदार के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि तहसीलदार ने कार्यस्थल पर साथी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी का सेक्सुअल हैरेसमेंट किया था। परेशान होकर महिला कर्मचारी ने ADM अंजू अरुण को आवेदन देकर निवेदन किया था कि उसे सिटी सेंटर ऑफिस से हटाकर कहीं भी पदस्थ किया जाए। इस पर उस महिला कर्मचारी को अन्य तहसील भेज दिया गया। शिकायत करने वाली समाजसेवी महिला ने यह भी लिखा है कि तहसीलदार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। वह महिलाओं से ऐसा ही व्यवहार करते हैं। इसके संबंध में ऑफिस में काम करने वाली दूसरी महिलाओं से भी बातचीत की जा सकती है।

Read More >>>> इन जिलों में ओले-बारिश का दौर, इस वजह से बदला मौसम…| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page