Indian News : उज्जैन | गेहूं चोरी की आशंका में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर ने क्रूरता की हदें पार करते हुए ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को बुरी तरह पीटा। उसने अपने ऑफिस में अन्य लोगों के सामने ड्राइवर और क्लीनर से जमीन पर नाक रगड़वाई और मानवीयता की हद पार कर उनसे कार्यालय के बाहर रखे जूते चटवाए। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और क्रूरता करने वाले मैनेजर को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया विदिशा निवासी नीतेश पिता रामबाबू धाकड़ माहेश्वरी ट्रांसपोर्ट पर ड्राइवरी का काम करता है। ट्रांसपोर्ट कंपनी का कार्यालय जीवनखेड़ी में है। कुछ दिन पहले नीतेश गेहूं लेकर गया था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर उत्तम दांगी को शक था कि उसने एक क्विंटल गेहूं रास्ते में गायब कर कहीं बेच दिया। शंका के आधार पर मैनेजर उत्तम दांगी ने जीवनखेड़ी स्थित कार्यालय पर ड्राइवर नीतेश और क्लीनर रोहित साहू निवासी रायपुरा विदिशा को बुलाकर उनके साथ जमकर मारपीट की। मानवीयता की हद पार करते हुए उत्तम ने दोनों से जमीन पर नाक रगड़वाई और फिर कार्यालय के बाहर रखे जूते तक चटवाए। शुक्रवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने खुद संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए। इसके बाद नीलगंगा थाना पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपी उत्तम दांगी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी शर्मा भी देर रात थाने पहुंचे। पुलिस ने उत्तम दांगी के खिलाफ धारा 323, 342, 294 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Read More >>>> अनाथालय में लगी आग, 16 बच्चे और 3 केयरटेकर थे मौजूद..| Uttar Pradesh

You cannot copy content of this page