Indian News : गया । बिहार के गया में एक पंचायत अधिकारी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। पंयाचती राज विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि पंचायत अधिकारी उसे टाइट जींच और टीशर्ट पहनकर ऑफिस बुलाते हैं। पीड़ित महिला ने नाम बदलकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। शिकायत के बाद पंचायत अधिकारी की करतूत सामने आने से हड़कंप मच गया।
कलेक्टर ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए तत्काल एक कमेठी गठित कर दी। वहीं जांच के बाद 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है। जानकारी के अनुसार, पंचायती राज विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने अपने ही विभाग के बड़े अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
अधिकारी के खिलाफ लिखित में शिकायत करते हुए सीएम नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई है। वहीं नाम बदलकर सीएम से किए आवेदन में पीड़िता ने कहा कि बीते कई महीनों के साथ अधिकारी ने कई बार परेशान भी किया। आरोपी अधिकारी उन्हें हमेशा अपने काले शीशे वाले चैंबर में बुलाकर सामने की कुर्सी पर बैठाते हैं। साथ ही धमकी देते हैं कि वह ही उन्हें रख सकते हैं और चुटकियों में निकाल भी सकते हैं। बता दें कि महिला दफ्तर में डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं।