Indian News : इंदौर | इंदौर के लगभग आधा दर्जन क्षेत्रों में शनिवार को जल आपूर्ति बाधित रहेगी। इंटेक के पास 1400 एमएम की लाइन में लीकेज की वजह से यह स्थिति बनी है। इसके चलते नर्मदा के पहले और द्वितीय चरण के सभी पंप बंद करने पड़े। पहले और दूसरी चरण की टंकियां नहीं भर पाने की वजह से इन टंकियों से जिन क्षेत्रों में जल आपूर्ति होती है, वहां शनिवार यानी आज जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

नर्मदा प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 12.35 बजे नए इंटेक के पास 1400 एमएम की जीआरपी लाइन में लीकेज हो जाने के कारण नर्मदा के प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप बंद करने पड़े। इन पंपों को शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे चालू किया जा सका। इसके कुछ देर बाद ही सुबह करीब पौने 11 बजे दो पंप गृहों के बीच एयर वाल्व की रबर पैकिंग फट गई।

Read More >>>> पिता ने की बेटी की हत्या, जानिए क्या थी वजह…| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page