Indian News : नई दिल्ली | दिल्ली शराब घोटाला कांड में आरोपी तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से आज दोपहर 12 बजे पंजाब के सीएम भगवंत मान मुलाकात करेंगे। इससे पहले मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल ने परमिशन नहीं दी थी। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला कांड में आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। आज जहां उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई होनी है तो वहीं दोपहर 12 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनसे तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे। CM भगवंत मान और केजरीवाल की तिहाड़ जेल में मुलाकात कई मायनों में अहम है। पहले ही भगवंत मान आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के साथ जेल में केजरीवाल से मुलाकात करने वाले थे लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने पंजाब सीएम भगवंत मान की मुलाकात को लेकर नया शेड्यूल जारी किया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को केजरीवाल से जेल में किस जगह मुलाकात कराई जाएगी और दोनों की मुलाकात के समय वहां सुरक्षा व्यवस्था के क्या मानक होंगे इसे लेकर तैयारी की गई है। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि बैठक दोपहर में ”मुलाकात जांगला” के अंदर कड़ी सुरक्षा में होगी, क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री मान को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।तिहाड़ जेल प्रशासन ने दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात को लेकर बैठक की जिसमें पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके पांडे और एक सहायक पुलिस आयुक्त मौजूद रहे। तिहाड़ जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल की अगुवाई में हुई बैठक में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। तिहाड़ जेल प्रशासन की बैठक शुक्रवार की सुबह 11 बजे तिहाड़ में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजीव परिहार के कार्यालय में शुरू हुई और दोपहर करीब तीन बजे समाप्त हुई।

Read More >>>> 7 साल की मासूम बच्ची की हुई मौत, जानिए वजह….

You cannot copy content of this page