Indian News : नई दिल्ली | पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से फिर राहत नहीं मिली | विज्ञापन केस में मंगलवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई । जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह के सामने बाबा रामदेव और बालकृष्ण तीसरी बार पेश हुए ।
Read More>>>मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने Salman Khan से की मुलाकात….
इस मौके पर बाबा रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हम एक बार फिर मांफी मांगते है | उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच भी माफी मांगने के लिए तैयार है । हम दुख व्यक्त करना चाहते हैं कि जो कुछ भी हुआ वह गलत था, हमसे भूल हो गई । इसके बाद अदालत ने उन्हें एक सप्ताह का मौका दिया है । अब 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में उन्हें फिर पेश होना होगा ।