Indian news : पंजाब | पटियाला में बर्थडे पर केक खाने से बच्ची की मौत के मामले में जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है | जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जिस केक से बच्ची की मौत हुई उसे सिंथेटिक स्वीटनर के साथ पकाया गया था

वहीं केक को पकाने के लिए सैकरीन और आर्टिफिशियल स्वीटनर ज्यादा मात्रा में मिला दिया गया था जो बच्ची की मौत की वजह बना मामले को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजयका कहना है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कि सैकरीन के इस्तेमाल पेय पदार्थों में भी किया जाता है | सैकरीन की वजह से ब्लड शुगर का लेवल शरीर में तेजी से बढ़ता है | जिससे जान जाने का खतरा भी रहता है | अब मामले में खुलासा होने के बाद केक बनाने वाली बेकरी के खिलाफ | कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा |

You cannot copy content of this page