Indian News : पटना | पटना के बांस घाट इलाके में भीषण आग लग गई। आग से घर में रखे 6 सिलेंडर एक-एक कर के ब्लास्ट हुए। 30 से ज्यादा लोगों के घर जल गए। लोग अपने सामान लेकर सड़क किनारे बैठे हैं। आग इतनी भयावह थी कि 2 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। 25 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। मौके पर 10 से ज्यादा एंबुलेंस भी तैनात थी। मौके पर फायर के डिस्ट्रिक्ट अफसर मनोज कुमार नट, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी अजीत कुमार मौजूद रहें। डिस्ट्रिक फायर ऑफिसर मनोज कुमार नट ने बताया कि घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

5 से 6 सिलिंडर ब्लास्ट किए हैं। झोपड़पट्टी और बांस होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। प्रशासन ने हर तरह की इंतजाम किए थे। हाईड्रोलिक भी बुलाई गई थी। वहीं 4-5 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि घर में खाना बनाने के दौरान ही आग लगी होगी जो तेजी से फैल गई। चश्मदीद प्रमिला देवी ने कहा कि सब कुछ जल गया। कुछ भी नहीं बचा। वहीं दूसरे पीड़ित राजी ने बताया कि मैं खाना खा रहा था। चिल्लाने की आवाज आने लगी। बाहर आकर देखा तो घर जल रहे थे। 50 से ज्यादा घरों में आग लगी है। एक घायल को पीएमसीएच भेजा गया है। फिलहाल उसे लेकर खास जानकारी नहीं मिल पाई है।

Read More >>>> छात्र ने फांसी लगाकर किया Suicide….| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page