Indian News : जयपुर | महिला की जांच के नाम पर उसके अंडाणु बेचने की कोशिश की गई है। महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर 25 हजार रुपए में अंडाणु एक हॉस्पिटल को बेचने का आरोप लगाया है। वहीं, पीड़िता का आरोप है कि जब आरोपी डॉक्टर से इस बारे में बात की तो उल्टा उसे ही फंसाने की धमकी दी गई। हालांकि, हॉस्पिटल ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है। इस संबंध में पीड़िता ने करीब चार दिन दहेज प्रताड़ना के साथ मानव अंग प्रत्यारोपण का केस दर्ज करवाया है।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि सास से मिलने के लिए सोनिया नाम की महिला घर आती रहती थी। सास ने सोनिया के साथ हॉस्पिटल जाने के लिए मुझ पर दबाव बनाया। किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पर भी हॉस्पिटल भेजने के बारे में पूछा। सास ने शरीर का चेकअप करवाने का कहकर बात दबा दी। फिर 31 मार्च को सुबह करीब 10 बजे सोनिया सास से मिलने के लिए घर आई। सास ने फिर उस पर हॉस्पिटल जाने के लिए उस पर दबाव बनाया। मना करने पर धमकाया- दोनों बेटियों को कहकर तेरे परिवार के खिलाफ दहेज का झूठा मुकदमा करवा दूंगी। मामला जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र का है।
Read More >>>> छात्रा ने फांसी लगाकर किया Suicide, जानिए किया है पूरा मामला…..| Uttar Pradesh