Indian News : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है । हालांकि, ईरान की सरकार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है । देश में मेडिकल असिस्टेंस देने वाली रेड क्रिसेंट ने कहा कि हादसे में किसी के भी बचे होने की संभावना नहीं है। रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की भी मौत की जानकारी दी गई है । इससे पहले उनके हेलिकॉप्टर का मलबा अजरबैजान की पहाड़ियों में मिल गया है । इसमें राष्ट्रपति रईसी समेत 9 लोग सवार थे ।

Read More>>>>Raipur : केजरीवाल के बयान पर किया पलटवार |

हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7.00 बजे अजरबैजान के पास लापता हो गया था । रातभर से इसकी तलाश की जा रही थी । इलाके में भारी बारिश, कोहरा और ठंड की वजह से सर्चिंग में दिक्कतें आई । इस दौरान तीन बचावकर्मी भी गायब हो गए ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा हेलिकॉप्टर में पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, ​​​तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे । हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है | आपको बता दें कि उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page