Indian News : ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सीरियल में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) का किरदार सबसे ज्यादा मशहूर है. इस रोल को टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही हैं. इस शो में शुभांगी ने एक बोड़म महिला का किरदार निभाया है. यानी कि एक ऐसी महिला का रोल निभाया है जो थोड़ी नासमझ है और उसकी पूरी दुनिया उसके पति के इर्द-गिर्द ही घूमती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बोड़म महिला का किरदार निभाने के लिए शुभांगी अत्रे कितनी मोटी फीस लेती हैं.
लेती हैं मोटी रकम
शो में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती है. लेकिन उनकी बातों पर तब हंसी आती हैं जब वो बोड़मपने की बातें करती हैं. इस मासूमियत और खुद को बोड़म दिखाने के लिए आपकी अंगूरी भाभी यानी कि शुभांभी अत्रे मेकर्स से मोटी रकम लेती हैं. हमारी सहयोगी वेब साइट DNA में छपी खबर के मुताबिक रिपोर्ट्स की मानें तो अंगूरी भाभी को एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपये मिलते हैं. इस तरह से वो एक महीने में मोटी रकम कमा लेती हैं.
शिल्पा शिंदे को किया था रिप्लेस
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) से पहले अंगूरी भाभी के किरदार को शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) निभाती थीं. लेकिन अचानक शिल्पा के शो छोड़ने के बाद शुभांगी इस सीरियल से जुड़ी और अंगूरी भाभी के किरदार में नई जान डाल दी. खास बात है कि शुभांगी इससे पहले भी शिल्पा को ‘चिड़ियाघर’ सीरियल में रिप्लेस कर चुकी हैं.